Current Date: 25 Dec, 2024

अर्जी

- Traditional


कोरस :-     जय श्री श्याम जय श्री श्याम जय
 जय जय श्री श्याम बोलो जय जय श्री श्याम 
M:-        सुनो सांवरे अर्जी मेरी लाया हूँ दरबार 
झोली फैलाई है मैंने तेरे दरबार 
सुनो सांवरे अर्जी मेरी लाया हूँ दरबार 
झोली फैलाई है मैंने तेरे दरबार 
सुनो सांवरे अर्जी मेरी

M:-        दीन दयाल बाबा मेरा उद्धार कर ले ले शरण मुझे अपना तू मान कर 
थोड़ी कृपा मुझ पे कर दो ना इंकार -२
झोली फैलाई है मैंने तेरे दरबार -२
सुनो सांवरे अर्जी मेरी

कोरस :-     जय श्री श्याम बोलो जय जय श्री श्याम 
M:-        कर कर के थक गया मै दुनिया की चाकरी 
जब से आया तेरे मंदिर मिल गई है नौकरी 
बाँह पकड़ ली तूने मेरी कर दिया बेडा पार
झोली फैलाई है मैंने तेरे दरबार -२
सुनो सांवरे अर्जी मेरी

M:-        सर पे हमेसा बाबा तेरा ही हाथ हो 
जब तक जिए ते प्रीतम तेरा ही साथ हो 
इतनी कृपा मुझ पर कर दो ना कर सोच विचार
सुनो सांवरे अर्जी मेरी लाया हूँ दरबार     
झोली फैलाई है मैंने तेरे दरबार 
सुनो सांवरे अर्जी मेरी

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।