Current Date: 19 Dec, 2024

खाटू श्यामजी से अर्जी लगाना

- Sanjo Baghel


 मेरी माताओ बहनों सुनो ध्यान धरके -2
 खाटू श्यामजी से अर्जी लगाना,  
इनके चरणों में झुकता जमाना-2
मेरी माताओ बहनों सुनो ध्यान धरके 
 खाटूश्यामजी से अर्जी लगाना
 इनके चरणों में झुकता जमाना-2
मेरी माताओ बहनों सुनो ध्यान धरके 
 जाने कैसे-कैसे बाबा खेल है खिलाते
थोड़ी सी भक्ति में  प्रसन्न वह हो जाते
 जाने कैसे-कैसे बाबा खेल है खिलाते
थोड़ी सी भक्ति में  प्रसन्न वह हो जाते
 मांग के तो देखो मन में विश्वास करे के
 इनके आगे तू झोली फैलाना
 जिनके चरणों में झुकता जमाना-2
मेरी माताओ बहनों सुनो ध्यान धरके -2
 खाटूश्यामजी से अर्जी लगाना
इनके चरणों में झुकता जमाना-2
मेरी माताओ बहनों सुनो ध्यान धरके 
 शीश देदे दान में जो जग में ऐसा दानी है
  हारे को जीताए बाबा श्याम का वरदानी है
 शीश देते दान में जो जग में ऐसा दानी है
  हारे को जीताए बाबा श्याम का वरदानी है
 खाटू नरेश मेरे श्याम सरकार जी
 मोरवी नंदन का रूप लुभाना
इनके चरणों में झुकता जमाना-2
मेरी माताओ बहनों सुनो ध्यान धरके -2
 खाटूश्यामजी से अर्जी लगाना
इनके चरणों में झुकता जमाना-2
मेरी माताओ बहनों सुनो ध्यान धरके 
 होती है जब आरती  तो ज्योत जगमगाती है
 मंदिर है सुहाना ध्वजा धर्म की लहराती हैं 
 होती है जब आरती तो ज्योत जगमगाती है
 मंदिर है सुहाना ध्वजा धर्म की लहराती हैं 
 रोते को हंसा रहा भूले को दिखाएं
 खुला जन्नत का देखो खजाना
इनके चरणों में झुकता जमाना-2
मेरी माताओ बहनों सुनो ध्यान धरके -2
 खाटूश्यामजी से अर्जी लगाना
इनके चरणों में झुकता जमाना-2
मेरी माताओ बहनों सुनो ध्यान धरके 
 बड़े ही दयालु मेरे बाबा मुस्कुराते हैं
 दुखों के  सताय आते हंसते हुए जाते हैं
 बड़े ही दयालु मेरे बाबा मुस्कुराते हैं
 दुखों के सताय आते हंसते हुए जाते हैं
 संजू बन जाएगी तकदीर तेरी 
बिंदु ऐसा हरि का गुण गाना
इनके चरणों में झुकता जमाना-2
मेरी माताओ बहनों सुनो ध्यान धरके -2
 खाटूश्यामजी से अर्जी लगाना
इनके चरणों में झुकता जमाना-2
मेरी माताओ बहनों सुनो ध्यान धरके

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।