Current Date: 22 Dec, 2024

अनोखा

- Bharti Singhal


मेरे श्याम प्रभु तेरा हर काम अनोखा है  
मेरे श्याम प्रभु तेरा हर काम अनोखा है

धन दौलत सब देते तूने शीश का दान दिया 
बालकपन में तुमने प्रभु अजब ये काम किया 
तेरा दान अनोखा है तेरा दान अनोखा है 
मेरे श्याम प्रभु तेरा हर काम अनोखा है

जीते संग सब रहते तुम हारे के साथी 
तेरे साथ से हारो की बाजी है बदल जाती 
तेरा साथ अनोखा है तेरा साथ अनोखा है 
मेरे श्याम प्रभु तेरा हर काम अनोखा है

तरकश को भरे दुनिया तूने तीन ही बाण रखे 
इन बाणो से भक्तो के प्रभु दुखड़े तुमने हरे 
तेरा बाण अनोखा है तेरा बाण अनोखा है 
मेरे श्याम प्रभु तेरा हर काम अनोखा है

श्री कृष्ण ने खुद तुमको श्री श्याम का नाम दिया 
कहे पुष्प किशन सबका इस नाम ने काम किया 
तेरा नाम अनोखा है तेरा नाम अनोखा है 
मेरे श्याम प्रभु तेरा हर काम अनोखा है
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।