Current Date: 20 Jan, 2025

अंजनी लाला जपे हम तेरी माला

- Soniya Raj


अंजनी लाला जपे रोज  हम तेरी माला-2
    मन के मंदिर में तुझको बसाया
    गुण तेरा ही हमने है गाया-2
 अंजनी लाला जपे रोज  हम तेरी माला
    ये श्रद्धा के फूल बाबा करें तुझे अर्पण,
    तू हमारा इष्ट बाबा मारुती के नंदन-2
    देव तुमसे नहीं कोई पाया
गुण तेरा ही हमने है गाया-2
अंजनी लाला जपे रोज  हम तेरी माला
चालीसा का पाठ करें तेरा बड़े भाव से,
भोग तो लगाये बाबा हम तो बड़े चाव से-2
राम भजनो से तुझको रिझाया
गुण तेरा ही हमने है गाया-2
अंजनी लाला जपे रोज  हम तेरी माला
लागी है लगन हमे मिले तेरी बंदगी,
बाबा तुम सवार देना ये हमारी ज़िन्दगी-2
रखना हम पे तुम छत्र छाया
गुण तेरा ही हमने है गाया-2
अंजनी लाला जपे रोज  हम तेरी माला
कनिष्क और हम बाबा मांगे तेरा प्यार है,
तेरे ही भरोसे चले अपना परिवार है-2
माँगते है तुम्हारा ही साया
गुण तेरा ही हमने है गाया-2
अंजनी लाला जपे रोज  हम तेरी माला
मन के मंदिर में तुझको बसाया
    गुण तेरा ही हमने है गाया-2
अंजनी लाला जपे रोज  हम तेरी माला
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।