Current Date: 19 Jan, 2025

अंजनी के दुलारे

- Prem Prakash Dubey


मेरे बजरंगी मेरे बजरंग प्यारे की 
ओ मेरे बजरंग प्यारे की मेरे हनुमान बाबा की हर लीला निराली है 
अंजनी के दुलारे की केसर के दुलारे की हर लीला निराली है 
मेरे बजरंग प्यारे की मेरे हनुमान बाबा की हर लीला निराली है 
अंजनी के दुलारे की हर लीला निराली है 
मेरे बजरंग प्यारे की मेरे हनुमान बाबा की हर लीला निराली है 
बजरंगी बजरंगी अतुलित के भंडारी है हनुमत शिव के अवतारी है 
पार सागर के जाते है सारी लंका जलाते है 
खाल अक्षय संहारे की हर लीला निराली है 
मेरे बजरंग प्यारे की मेरे हनुमान बाबा की हर लीला निराली है 
राम के काम आते है संकट मोचन कहाते है 
चीर सीना दिखते है राम भक्ति निभाते है 
सिया राम के दुलारे की रघुवर प्राण प्यारे की हर लीला निराली है 
राम रास के ये रसिया है राम के मन के बसिया है 
प्रेमी है राम नाम के श्री राम के पुजारी है 
साकार मूर्ति भक्ति के बल बुद्धि धरी है 
चिंतन वचन मन में श्री राम है 
तन मन में केवल श्री राम है 
राम रास के ये रसिया है राम के मन के बसिया है 
राम का नाम गाते है भक्ति में डूब जाते है 
अतुलित बल के भंडारी है 
हनुमत शिव के अवतारी है 
बलवान है ये गुणवान है ये 
बुद्धिवान है ये हनुमान है ये 
यही कोई है इनके जैसा बस अपनेआप सामान है ये 
राम रास के ये रसिया है राम के मन के बसिया है 
राम का नाम गाते है भक्ति में डूब जाते है 
भक्तो के सहारे की हर लीला निराली है 
मेरे बजरंग प्यारे की मेरे हनुमान बाबा की हर लीला निराली है 
अंजनी के दुलारे की हर लीला निराली है 
ओ मेरे हनुमान बाबा की लीला निराली है 
बोलो बजरंग बलि की जय 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।