Current Date: 19 Jan, 2025

अम्बे रानी तू घर मेरे आना|

- Sanjay Gulati


।। अंबे रानी तू घर में आना ।।
कोरस: शेरावाली जोता वाली जय मां
मेहरा वाली लाटा वाली जय मां
M: हो अंबे रानी तू घर मेरे आना नहीं फिर जाना तू मेरे मकान से ओ तेरा भवन सजाया बड़े प्यार से
कोरस: अंबे रानी तू घर मेरे आना नहीं फिर जाना तू मेरे मकान से ओ तेरा भवन सजाया बड़े प्यार से
M: हो अंबे रानी तू घर मेरे आना नहीं फिर जाना तू मेरे मकान से ओ तेरा भवन सजाया बड़े प्यार से
कोरस: अंबे रानी तू घर मेरे आना नहीं फिर जाना तू मेरे मकान से ओ तेरा भवन सजाया बड़े प्यार से
 
M: ज्योति जगाई बड़ी आंस से मां तेरी
कोरस: ज्योति जगाई बड़ी आंस से मां तेरी
M: ज्योति जगाई बड़ी आंस से मां तेरी
कोरस: ज्योति जगाई बड़ी आंस से मां तेरी
M: आना है तू आएगी दर पे बैठी संगत दर्शन मां तेरा पाएगी मां पाएगी
शेर सवारी
कोरस: जय हो जय हो
M: करके आना
कोरस: जय हो जय हो
M: शेर सवारी करके आना लंगर भैरो लाना
बैठे राहे हैं आंखे बिछाए मां तुझको बुलाए तू आना बड़ी शान से हो तेरा भवन सजाया बड़े प्यार से
कोरस: अंबे रानी तू घर मेरे आना नहीं फिर जाना तू मेरे मकान से ओ तेरा भवन सजाया बड़े प्यार से
 
M: जिस ने पुकारा तुझे दिल से ओ दाती 
कोरस: जिस ने पुकारा तुझे दिल से ओ दाती 
M: जिस ने पुकारा तुझे दिल से ओ दाती 
कोरस: जिस ने पुकारा तुझे दिल से ओ दाती 
M: आई है तू आई है झुकने वालों ने यह नेहेमत मां तुझसे पाई हैं मां पाई है 
तेरी महिमा
कोरस:जय हो जय हो
M: मैं क्या गाउ
कोरस: जय हो जय हो
M: तेरी महिमा मैं क्या गाउ माने तुझे जग सारा आजा आजा आ तुझको बुलाए हैं झोली फैलाए तू आना बड़ी शान से तेरा भवन सजाया बड़े प्यार से
कोरस: अंबे रानी तू घर मेरे आना नहीं फिर जाना तू मेरे मकान से ओ तेरा भवन सजाया बड़े प्यार से
 
M: सबकी मुरादे मैया पूरी तू करती
कोरस: सबकी मुरादे मैया पूरी तू करती 
M: सबकी मुरादे मैया पूरी तू करती
कोरस: सबकी मुरादे मैया पूरी तू करती
M: करती है मां करती है सब के भंडारे सजा भरती भवानी भरती हैं मां भरती हैं 
कुटिया में आजा
कोरस: जय हो जय हो
M: तुझ को बुलाऊं
कोरस: जय हो जय हो 
M: कुटिया में आजा तुझको बुलाऊं तेरा दर्शन पाऊं दे दे दर्शन मां आद भवानी ओ जग कल्याणी तू आना बड़ी शान से तेरा भवन सजाया बड़े प्यार से
कोरस: अंबे रानी तू घर मेरे आना नहीं फिर जाना तू मेरे मकान से ओ तेरा भवन सजाया बड़े प्यार से
M: अंबे रानी तू घर मेरे आना नहीं फिर जाना तू मेरे मकान से ओ तेरा भवन सजाया बड़े प्यार से
कोरस: ओ तेरा भवन सजाया बड़े प्यार से-6
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।