ऐसी लगन लगा दो ना चाहे सारा जग छुटे मुझे जग में वसा लो न,
अरमान है मेरे मन के युगल चरण चुमू नित ब्रिज की रज बन के|
अम्बर में घटा छाई नैन घन बरस रहे कार्लो न सुनवाई,
भागो में कलियाँ खिले दिल को तसली हो जब ब्रिज की गलियां मिले|
सागर में तरंग उठे बांकी झांकी कर तट यामुना प्राण छुटे,
परस यश को तज के गोपाली पागल श्री हरिदास भजे धज के||
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।