Current Date: 18 Dec, 2024

ऐसा है मेरा साँवरिया - Aisa Hai Mera Sawariya

- Reshmi Sharma


ऐसा है मेरा साँवरिया - Aisa Hai Mera Sawariya

साया बनकर हर पल मेरे,
साथ चलता है |
माँ बाबुल के जैसे मेरा,
ध्यान रखता है ||

मेरी आँख का हर एक आंसू,
अपने हाथ से पोछे |
मेरे कल की मुझसे ज़्यादा,
सांवरा ही सोचे ||

ऐसा है मेरा साँवरिया,
ऐसा है मेरा साँवरिया ||

बिन बोले हर कारज अपने,
आप करता है |
मेरे दोष भूलाकर हरदम,
माफ़ करता है ||

जब भी मुझको पड़ी ज़रूरत,
इक पल नहीं गंवाया |
सोनू मन की पीड़ समझी,
छोड़ सिंहासन आया ||

ऐसा है मेरा साँवरिया,
ऐसा है मेरा साँवरिया ||

छोड़ के चिंता अपने मन में,
ये विश्वास जगा |
तेरा जीवन तुझसे बेहतर,
श्याम संभालेगा ||

इसके हवाले कर के कह दे,
तेरा काम तू जाने |
आया है आता रहेगा,
तेरी लाज बचाने ||

ऐसा है मेरा सांवरिया,
ऐसा है मेरा साँवरिया ||

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।