Current Date: 18 Jan, 2025

अहोई अष्टमी व्रत कथा

- Tanu Kukreja


F:-    नमस्कार आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे यूट्ब चैनल में दोस्तों आज मै आपको बताउंगी अहोई अष्टमी व्रत की विधि अहोई अष्टमी को अहोई आठे जे नाम से भी जाना जाता है इस दिन माताएं अपनी पुत्र जी भलाई के लिए सुबह से ले कर शाम तक उपवास रखती है शाम को आकाश के तारो को देखने के बाद ये व्रत खोला जाता है कुछ महिलायें चन्द्रमा के दर्शन के बाद ये व्रत खोलती है लेकिन इस व्रत का पालन करना काफी कठिन माना जाता है अहोई अष्टमी के दिन रात में चाँद दर्शन देर में होता है अहोई व्रत का दिन करवाचौथ के चार दिन बाद और दिवाली पूजा से आठ दिन पहले पड़ता है करवाचौथ के समान अहोई  अष्टमी उतर भारत में ज्यादा प्रशिद्ध है करवाचौथ के समान ही अहोई अष्टमी भी बहुत कठिन व्रत है और बहुत सी महिलायें पुरे दिन जल तक ग्रहण नहीं करती है तो चलिए हम आपको बताते है अहोई अष्टमी व्रत के बारे में और दोस्तों इस वीडियो में आगे बढ़ने से पहले मेरी आप से एक रिक्वेस्ट है अगर आपने अभी तक मेरे चैनल के स्क्राइब नहीं किया तो सस्क्राइब कर लीजिए और साथ बने इस बैल आइकॉन को भी प्रेस कर लीजिये की जैसे कोई नया वीडियो बने उस वीडियो का नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंच जाए तो चलिए जानते है कौन है माँ अहोई मान्यता है की अहोई अष्टमी में देवी पर्वती जी की पूजा की जाती है माना जाता है की अनोहनी को टालने वाली माता देवी पार्वती है इसीलिए इस दिन माँ पार्वती की पूजा अर्चना का भी विधान है कहा जाता है की अपने सन्तानो की अनहोनी से रक्षा के लिए महिलायें ये व्रत रख कर माता पार्वती से प्रार्थना करती है तो चलिए जानते है अहोई अष्टमी व्रत की विधि इस दिन महलियाएँ अहोई माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है और महिलायें पूरा दिन व्रत रखकर अपने बच्चो की लम्बी उम्र की कामना करती है शाम को अहोई माता की आकृति गेरू और लाल रंग से दिवार पर लगा कर उनकी पूजा अर्चना भोग लगाकर श्रध्दा भाव से तारो का पूजन किया जाता है महिलायें अहोई माता की मूर्ति वाली माला दीपावली के दिन तक गले में पहने रहती है दोस्तों अहोई अष्टमी के दिन इन चीजों का रखे ध्यान नंबर एक इस दिन लहसन प्याज का प्रयोग ना करे 
नंबर दो इस दिन मांसाहारी भोजन का इस्तमाल भी नहीं किया जाता नंबर तीन दाल का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता उम्मीद करती हूँ की मेरी आज की जानकारी आपको पसंद आयी होगी तो इस वीडियो को को लाइक करे शेयर करे सस्क्राइब करे फिर मिलूंगी नयी जानकारी के साथ तब तक के लिए नमस्कार

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।