Current Date: 22 Dec, 2024

करके तीनो बाण तैयार आया खाटू

- Moksh Gulati


जय जय बोलो जय जय बोलो जय जय खाटू श्याम -2
करके तीनों बाण तैयार होके नीले पर असवार
खाटू नगरी में आया मारा सांवरा सरकार
करके तीनों बाण तैयार होके नीले पर असवार
खाटू नगरी में आया मारा सांवरा सरकार
करके तीनों बाण तैयार
बनड़ा सा लागे श्याम रूप बड़ा प्यारा है
हारे का सहारा देखो सांवरा हमारा है
बनड़ा सा लागे श्याम रूप बड़ा प्यारा है
हारे का सहारा देखो सांवरा हमारा है
लियो कलयुग में अवतार करने भक्तों का उद्धार
खाटू नगरी में आया मारा सांवरा सरकार
करके तीनों बाण तैयार होके नीले पर असवार
खाटू नगरी में आया मारा सांवरा सरकार
करके तीनों बाण तैयार 
जय जय बोलो जय जय बोलो जय जय खाटू श्याम -2
सूरत सलोनी प्यारी नैनों में बसा लई
दुनिया दीवानी तूने अपनी बना लई
सूरत सलोनी प्यारी नैनों में बसा लई
दुनिया दीवानी तूने अपनी बना लई
देते सबकी नजर उतार करते भवसागर से पार
खाटू नगरी में आया मारा सांवरा सरकार
करके तीनों बाण तैयार होके नीले पर असवार
खाटू नगरी में आया मारा सांवरा सरकार
करके तीनों बाण तैयार 
चांद से भी प्यारा मुखड़ा मारे सरकार का
चहल दीवाना तेरी नजरें उतारता
चांद से भी प्यारा मुखड़ा मारे सरकार का
मोक्षरी बच्चा तेरी नजरें उतारता
काला टीका नजर उतार सज कर बैठे हैं सरकार
खाटू नगरी में आया मारा सांवरा सरकार
करके तीनों बाण तैयार होके नीले पर असवार
खाटू नगरी में आया मारा सांवरा सरकार
करके तीनों बाण तैयार 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।