Current Date: 23 Dec, 2024

अब सौंप दी है तुझको पतवार सांवरे

- Gurumeet Chhabra


M:-    जीवन की है नैया जीवन की है नैया
    जीवन की है नैया  मझधार सांवरे
    अब सौंप दी है तुझको पतवार सांवरे

M:-    जीवन की है नैया जीवन की है नैया
    जीवन की है नैया  मझधार सांवरे
    अब सौंप दी है तुझको पतवार सांवरे
    जीवन की है नैया जीवन की है नैया

M:-    संकटों से बाबा  तुम ही बचाते हो 
    तुम ही बचाते हो तुम ही बचाते हो
    साथ हर घड़ी बस  तुम ही निभाते हो 
    तुम ही निभाते हो तुम ही निभाते हो
    झूठे हैं रिश्ते नाते  झूठे हैं रिश्ते नाते  
    परिवार सांवरे अब सौंप दी है तुझको पतवार सांवरे
    जीवन की है नैया जीवन की है नैया
 
M:-    झूठे इंसानों का  जग में गुजारा है 
    जग में गुजारा है जग में गुजारा है 
    सच्चे इंसानों को  बस तेरा सहारा है
    बस तेरा सहारा है बस तेरा सहारा है
    हाथ लगाके कर दे हाथ लगाके कर दे 
    भव पार सांवरे अब सौंप दी है तुझको पतवार सांवरे
    जीवन की है नैया जीवन की है नैया

M:-    जो दिल में बस जाए  मुरत तुम्हारी है 
    मुरत तुम्हारी है मुरत तुम्हारी है
    नजरों से जो ना हो ओझल, सूरत तुम्हारी है 
    सूरत तुम्हारी है सूरत तुम्हारी है
    कहता सूरज तेरी महिमा कहता सूरज तेरी महिमा
    है अपार सांवरे अब सौंप दी है तुझको पतवार सांवरे
    जीवन की है नैया जीवन की है नैया मझधार सांवरे
    अब सौंप दी है तुझको पतवार सांवरे
    जीवन की है नैया जीवन की है नैया

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।