Current Date: 18 Dec, 2024

आए हैं प्रभु श्री राम, भरत फूले ना समाते - भजन (Aaye Hain Prabhu Shri Ram Bharat Fule Na Samate)

- Bhajan Sangrah


आए हैं प्रभु श्री राम,

भरत फूले ना समाते हैं ।

आए हैं प्रभु श्री राम,

भरत फूले ना समाते हैं ।

तन पुलकित मुख बोल ना आए,

प्रभु पद कमल रहे हिए लाये ।

भूमि पड़े हैं भरत जी,

उन्हें रघुनाथ उठाते हैं ॥

 

आए हैं प्रभु श्री राम,

भरत फूले ना समाते हैं ।

आए हैं प्रभु श्री राम,

भरत फूले ना समाते हैं ।

 

प्रेम सहित निज हिय से लगाए,

नैनो में तब जल भर आए ।

मिल के गले चारों भैया,

खुशी के आंसू बहाते हैं ॥

 

आए हैं प्रभु श्री राम,

भरत फूले ना समाते हैं ।

आए हैं प्रभु श्री राम,

भरत फूले ना समाते हैं ।

 

नर नारी सब मंगल गावे,

नव से सुमन देव बरसावे ।

भक्त सभी जन मिलके,

अवध में दीपक जलाते हैं ॥

 

आए हैं प्रभु श्री राम,

भरत फूले ना समाते हैं ।

आए हैं प्रभु श्री राम,

भरत फूले ना समाते हैं ।

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।