Current Date: 22 Jan, 2025

आया मेला श्याम का

- Lakshay Joshi


आया मेला श्याम का खाटू जाऊंगा मम्मी क़र तयार निशान उठाऊंगा 
जय जय श्री श्याम बोलो जय जय श्री श्याम बोलो 
आया मेला श्याम का खाटू जाऊंगा मम्मी क़र तयार निशान उठाऊंगा 
छोटे सी एक ध्वजा बना दे बाबा की बाबा के चरणों में चढ़ाके आऊंगा 
आया मेला श्याम का खाटू जाऊंगा मम्मी क़र तयार निशान उठाऊंगा 

माँ मुझको है लगन लगी उस श्याम सलोने की 
मुझको ना दरकार अब किसी खेल खिलोने की 
बना दे खीर चूरमा भेट चढ़ाऊंगा मम्मी क़र तयार निशान उठाऊंगा 
आया मेला श्याम का खाटू जाऊंगा मम्मी क़र तयार निशान उठाऊंगा 

माँ लोरी के बदले में मुझे भजन सुनाया करो 
श्याम के हर पर्चे को तुम मुझको बतलाया करो 
भजनो से में श्यामधणी पुर जाऊंगा मम्मी क़र तयार निशान उठाऊंगा 
आया मेला श्याम का खाटू जाऊंगा मम्मी क़र तयार निशान उठाऊंगा 

माँ मुझको अब दिल्ली की न सेर  षेर कराया करो 
हर महीने ग्यारस मुझको खाटू ले जाया करो 
श्याम की सेवा को में कर्म बनाऊंगा मम्मी क़र तयार निशान उठाऊंगा 
आया मेला श्याम का खाटू जाऊंगा मम्मी क़र तयार निशान उठाऊंगा 

कलयुग में माँ श्यामधणी की महिमा न्यारी है 
हारे को ये गले लगता लख दातारि है 
संग रसिक में बाबा के दर जाऊंगा मम्मी क़र तयार निशान उठाऊंगा 
आया मेला श्याम का खाटू जाऊंगा मम्मी क़र तयार निशान उठाऊंगा 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।