Current Date: 03 Dec, 2024

आया में आया बाबा में तो आया

- Kumar Vishu


आया में आया बाबा में तो आया आया में आया बाबा में तो आया 
तुझे अपना हाल दिखने सोई तकदीर जगाने -२
तुझे अपना श्याम बनाने तुझे दिल से श्याम रिझाने  
आया में आया बाबा में तो ..............................
कहते है लोग तुझे लखदातारी,खाटू के श्याम बाबा संकटहारी 
मरे संकट दूर भगा दे मुरझाये फूल खिलादे-२
रोते को श्याम हसा दे प्रभु प्रेम सुधा छलका दे 
आया में आया बाबा में तो ...........................
दिन जनो का बाबा काम बनेगा श्याम तुम्हारा डंका बजेगा -२
मेरी नैया पार लगा दो मुझे साहिल तक पहुंचा दो 
कुछ चमत्कार दिखला दो हारे को जीत दिला दो 
आया में आया बाबा में तो .......................................
नंदू तुझी से बाबा अर्जी लगाई तेरे पास एके आँख भर आयी 
इस निर्बल को अपना ले चरणों का दास बना ले -२
हिवड़े में ज्योत जगा दे मुझे अपना दर्श दिखा दे 
आया में आया बाबा में तो आया आया में आया बाबा में तो आया
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।