Current Date: 23 Dec, 2024

आता रहूँ गाता रहूँ

- Raju Bawra


आता रहूँ गाता रहूँ मेरे बाबा,
तुझको रिझाता रहूँ
दिल की तमन्ना है यह मेरी,
मैं देखु तुझे मुस्कुराता रहूँ
आता रहूँ गाता रहूँ,
आता रहूँ गाता रहूँ मेरे बाबा,
तुझको रिझाता रहूँ……..

दाता तेरे दरबार में,
हर पल खुशियों के भरमार है,
मन को मेरे भाता है तू,
मुझको तेरी दरकार है
सुनता है तू मन की,
मेरे आका मैं तुझको सुनाता रहूँ
दिल की तमन्ना है यह मेरी,
मैं देखु तुझे मुस्कुराता रहूँ
आता रहूँ गाता रहूँ,
आता रहूँ गाता रहूँ मेरे बाबा,
तुझको रिझाता रहूँ…..

तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं,
पहचान मेरी है तुझसे प्रभु
तूने किये उपकार जो,
एहसान तेरे है मुझपे प्रभु
मालिक मेरे महाराज मेरे,
चरणों में सिर को झुकता रहूँ
मैं देखु तुझे मुस्कुराता रहूँ
आता रहूँ गाता रहूँ,
आता रहूँ गाता रहूँ मेरे बाबा,
तुझको रिझाता रहूँ….

पथ में तेरे जो प्रेमी मिले,
अपनों से बढ़ कर वो अपने लगे
देखूं जिधर लगता है यूँ,
सारे के सारे है मेरे सगे
बिन्नू को जो तू दे रहा,
वो भाव इन पे लुटाता रहूँ
दिल की तमन्ना है यह मेरी,
मैं देखु तुझे मुस्कुराता रहूँ
आता रहूँ गाता रहूँ,
आता रहूँ गाता रहूँ मेरे बाबा,
तुझको रिझाता रहूँ……

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।