कोरस :- है प्रथमेश नमः है गणराज नमः
है प्रथमेश नमः है गणराज नमः
M:- माता गौरी और पिता महेश की
कोरस :- है प्रथमेश नमः है गणराज नमः
F:- माता गौरी और पिता महेश की
M:- माता गौरी और पिता महेश की
F/M:- चलो आरती उतारे श्री गणेश की
कोरस :- चलो आरती उतारे श्री गणेश की
M:- श्री गणेश की
F:- श्री गणेश की
कोरस:- श्री गणेश की श्री गणेश की
है प्रथमेश नमः है गणराज नमः
है प्रथमेश नमः है गणराज नमः
M:- सबसे पहले करे वंदना इनकी हम
इनके दर्शन से हो सार्थक हर जन्म
F;- सबसे पहले करे वंदना इनकी हम
इनके दर्शन से हो सार्थक हर जन्म
M/F:- आओ गाये गाथा प्रथमेश की
कोरस:- आओ गाये गाथा प्रथमेश की
F/M:- चलो आरती उतारे श्री गणेश की
कोरस :- चलो आरती उतारे श्री गणेश की
M:- श्री गणेश की
F:- श्री गणेश की
कोरस:- श्री गणेश की श्री गणेश की
है प्रथमेश नमः है गणराज नमः
है प्रथमेश नमः है गणराज नमः
F:- इनके चरणों में सुख का सागर बहे
दुःख की छाया पास इनके न रहे
M:- इनके चरणों में सुख का सागर बहे
दुःख की छाया पास इनके न रहे
M/F:- जड़ मिटा देते सारे कलेश की
कोरस:- जड़ मिटा देते सारे कलेश की
F/M:- चलो आरती उतारे श्री गणेश की
कोरस :- चलो आरती उतारे श्री गणेश की
M:- श्री गणेश की
F:- श्री गणेश की
कोरस:- श्री गणेश की श्री गणेश की
है प्रथमेश नमः है गणराज नमः
है प्रथमेश नमः है गणराज नमः
M:- पूरी श्रद्धा से इनकी भक्ति करे
सारे पापो से इनकी मुक्ति करे
F:- पूरी श्रद्धा से इनकी भक्ति करे
सारे पापो से इनकी मुक्ति करे
M/F ना रहे मन में कोई भावना द्वेष की
कोरस:- ना रहे मन में कोई भावना द्वेष की
F/M:- चलो आरती उतारे श्री गणेश की
कोरस :- चलो आरती उतारे श्री गणेश की
M:- श्री गणेश की
F:- श्री गणेश की
कोरस:- श्री गणेश की
श्री गणेश की श्री गणेश की
है प्रथमेश नमः है गणराज नमः
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।