Current Date: 17 Nov, 2024
YouTube Video Thumbnail

Aarti Shri Ramayan Ji Ki - Full Video Song - Shri Mehndipur Balaji Ki Aartiyaan

- Anuradha Paudwal


🎵आरती श्री रामायण जी की🎵

🙏 गायक: अनुराधा पौडवाल
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
आरती श्री रामायण जी की एक पवित्र और भक्ति से परिपूर्ण आरती है, जिसे अनुराधा पौडवाल जी ने अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किया है। इस आरती में रामायण जी की महिमा का बखान किया गया है, जिसमें ब्रह्मा, नारद, वाल्मीकि और अन्य मुनियों द्वारा रामायण के गुणों का गान किया गया है। यह आरती न केवल रामायण की महत्ता को बताती है, बल्कि भगवान राम और सीता माता की कीर्ति का भी गान करती है। संत, मुनि और शास्त्र भी रामायण की महिमा को मानते हैं और इसे आदर्श मानते हैं। यह आरती सुनकर मन भक्ति और शांति से भर जाता है।

गीत के बोल:
आरती श्री रामायण जी की ।
कीरति कलित ललित सिय पी की ॥

गावत ब्रहमादिक मुनि नारद ।
बाल्मीकि बिग्यान बिसारद ॥

शुक सनकादिक शेष अरु शारद ।
बरनि पवनसुत कीरति नीकी ॥

आरती श्री रामायण जी की ।
कीरति कलित ललित सिय पी की ॥

गावत बेद पुरान अष्टदस ।
छओं शास्त्र सब ग्रंथन को रस ॥

मुनि जन धन संतन को सरबस ।
सार अंश सम्मत सब ही की ॥

आरती श्री रामायण जी की ।
कीरति कलित ललित सिय पी की ॥

गावत संतत शंभु भवानी ।
अरु घटसंभव मुनि बिग्यानी ॥

ब्यास आदि कबिबर्ज बखानी ।
कागभुशुंडि गरुड़ के ही की ॥

आरती श्री रामायण जी की ।
कीरति कलित ललित सिय पी की ॥

कलिमल हरनि बिषय रस फीकी ।
सुभग सिंगार मुक्ति जुबती की ॥

दलनि रोग भव मूरि अमी की ।
तात मातु सब बिधि तुलसी की ॥

आरती श्री रामायण जी की ।
कीरति कलित ललित सिय पी की ॥

Credit Details :

Song: Aarti Shri Ramayan Ji Ki
Singer: Anuradha Paudwal
Lyrics: Traditional
Album: Shri Mehndipur Balaji Ki Aartiyaan

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।