Current Date: 19 Jan, 2025

बाबा साहब की आरती

- Seema Azad


करे सब मिलकर आओ जी आरती बाबा साहब की 
करें सब मिलकर आओ जी आरती बाबा साहब की 
करें सब मिलकर आओ जी आरती बाबा साहब की

माता बीमा के 14 वे रतन रामजी राव जी के नन्दन 
दिए हम सबको नया जीवन झुकाकर शीश करे वंदन 
धूप और दीप जलाओ जी आरती बाबा साहब की 
करे सब मिलके आओ जी आरती बाबा साहब की 
करे सब मिलके आओ जी आरती बाबा साहब की 
करे सब मिलके आओ जी आरती बाबा साहब की

रमा बाई के प्राण पति हित में दलितो के जो थी सखी 
जगत में फेली है कीर्ति थी जिनकी अदभुत बुद्धि गति 
सजाकर थाल ले आओ जी की आरती बाबा साहब की 
करे सब मिलके आओ जी की आरती बाबा साहब की 
करे सब मिलके आओ जी की आरती बाबा साहब की 
करे सब मिलके आओ जी की आरती बाबा साहब की

करके संघर्ष जो जीवन भर करे एहसान जो हम सब पर 
रचा जो संविधान सुंदर रहेगा नाम भीम का अमर 
चलो सब मिलकर गाओ जी की आरती बाबा साहब की 
करे सब मिलके आओ जी की आरती बाबा साहब की 
करें सब मिलके आओ जी की आरती करें बाबा साहब की 
करें सब मिलके आओ जी आरती बाबा साहब की 
करें सब मिलके आओ जी की आरती करें बाबा साहब की की

Credit Details :

Song: Saare Gaon Se Doodh Manga Kar
Movie: Shiv Mahima
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Arun Paudwal
Lyricist: J.K.Setpal

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।