Current Date: 30 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Aarti Ambe Tu Hai Jagdambe Kali With Lyrics - Full Video Song - Aarti

- Anuradha Paudwal


🎵अम्बे तू है जगदम्बे🎵

🙏 गायक: अनुराधा पौडवाल
🎼 गीत: अरुण पौडवाल

विवरण:
अम्बे तू है जगदम्बे काली एक अत्यंत शक्तिशाली आरती है, जिसे अनुराधा पौडवाल ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाया है। यह आरती माँ अम्बे की महिमा और उनके असीम बल का आह्वान करती है, जो भक्तों को हर कठिनाई से उबारने और जीवन में विजय दिलाने की शक्ति प्रदान करती हैं।

मुख्य भाव: आरती में माँ अम्बे की स्तुति और उनके आशीर्वाद का वर्णन है, जो भक्तों को साहस, धैर्य, और जीवन की चुनौतियों से लड़ने की शक्ति देते हैं।

इस आरती को सुनकर माँ अम्बे की दिव्य उपस्थिति का अनुभव करें और अपने जीवन में उनके आशीर्वाद को आमंत्रित करें।

गीत के बोल:
अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेर ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

माता तेरे भक्त जानो पर भीड़ पड़ी है भारी,
दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सिंह सवारी ।
सो सो सिंघो से बलशाली,
अष्ट भुजाओं वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।
औ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेर ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

माँ बेटे की है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता,
पूत कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता ।
सबपे करुणा दर्शाने वाली,
अमृत बरसाने वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।

माता तेरे भक्त जानो पर भीड़ पड़ी है भारी,
दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सिंह सवारी ।
सो सो सिंघो से बलशाली,
अष्ट भुजाओं वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।
औ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेर ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

नहीं मांगते धन और दौलत ना चांदी ना सोना,
हम तो मांगे माँ तेरे मन में एक छोटा सा कोना ।
सब की बिगड़ी बनाने वाली,
लाज बचाने वाली,
सतिओं के सत को सवारती ।

माता तेरे भक्त जानो पर भीड़ पड़ी है भारी,
दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सिंह सवारी ।
सो सो सिंघो से बलशाली,
अष्ट भुजाओं वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।
औ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेर ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

Credit Details :

Song: Ambe Tu Hai Jagdambe Kali
Singer: Anuradha Paudwal
Album: Aartiyan
Music Director: Arun Paudwal
Lyricist: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।