Current Date: 19 Dec, 2024

आओ गौरा के लाला मेरे घर

- Prem Prakash Dubey


सिद्धिविनायक घर में पधारो! घर में तुम्हारा स्वागत है! 
आओ गौरा के लाला मेरे घर में करो उजाला -2!
संग तुम्हारे रहे लक्ष्मी पिता है डमरू वाला रे!
आओ गौरा के लाला मेरे घर में करो उजाला-2! 

सिद्धिविनायक हो तुम देवा, सब विघ्नों को दूर करो -2!
 सबसे पहले हो... सबसे पहले पूजे आपको, अन धन से भरपूर करो -2!
जिस पर दृष्टि दया की डाली, घर कंचन कर डाला रे!
आओ गौरा के लाला मेरे घर में करो उजाला-2! 

शुभ और लाभ के मालिक हो तुम, देवों के महाराजा हो -2!
रंक को राजा..... हो रंक को राजा पल में करते! राजाओं के राजा हो -2!
पल-पल गिरी पुकारे तुमको, पिए प्रेम का प्याला रे!
आओ गौरा के लाला मेरे घर में करो उजाला-2! 

कब से अखियां तरस रही हैं, दर्शन तेरे करने को -2!
अब तो आजा श्री गणेश जी ,श्री गणेश जी, श्री गणेश, अब तो आजा गणपत राजा , भक्तों के दुख हरने को -2!
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर, तुमने संकट टाला रे!
आओ गौरा के लाला मेरे घर में करो उजाला-3!
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।