Current Date: 26 Dec, 2024

आओ जी आओ गुरुदेव म्हारे आंगणा भजन

- Dinesh Jain Advocate


आओ जी आओ गुरुदेव म्हारे आंगणा
भगत है आया बुलाने गुरूजी
आओ जी आओ गुरुदेव म्हारे आंगणा

मेरे गुरुवर थे आ जाओ
आया हु पड़गाहन को
अत्रों अत्रों तिष्ठो तिष्ठो
कहकर तुम्हे मनाऊ में
आओ जी आओ गुरुदेव म्हारे आंगणा

उच्चासन पर आन विराजो
चरण कमल में पखारू जी
नवधा भक्ति करके गुरुवर
अष्टद्रव्य चढ़ाउ में

आओ जी आओ गुरुदेव म्हारे आंगणा
भगत है आया बुलाने गुरूजी
आओ जी आओ गुरुदेव म्हारे आंगणा

करके पूजन थारी गुरुवर
भवसागर तर जाऊ में
तन मन शुद्धि वचन में शुद्धि
धर आहार कराऊ में

आओ जी आओ गुरुदेव म्हारे आंगणा
भगत है आया बुलाने गुरूजी
आओ जी आओ गुरुदेव म्हारे आंगणा

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।