Current Date: 24 Dec, 2024

आन रखो देवा शान रखो देवा (Aan Rakho Deva Shan Rakho Deva Lyrics in Hindi)

- Lata Yadav


आन रखो देवा शान रखो देवा भगत घन द्वार तेरे

भगत खड़े द्वार तेरे ध्यान रखो देवा

जय हो गणेश

 

सुनो चार बुजा धारी

इक दंत दया वंत भगतो के हित कारी जय हो गणेश

कोडी को काया दो निर्धन को माया दो बाँझन लाला दो

भगतो को है तेरा सहारा

जय हो गणेश

 

मेरा तू ही है सहारा तेरे सिवा कौन इस जग में है हमारा

जय हो गणेश

 

नैना रास्ता निहारे बीच भवर नाव मेरी लगा दो किनारे

जय हो गणेश

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।