M:- आज सोमवार है महादेव का वार है
गंगा जल जो अर्पित करता उसका बड़ा पार है
कोरस – आज ----
1)M:- सुबह सवेरे महाकाल को पूजे दुनिया सारी है
पूजे दुनिया सारी है
कोरस - सुबह सवेरे महाकाल को पूजे दुनिया सारी है
पूजे दुनिया सारी है
M- त्रिशूलधारी त्रिनेत्र जी करते नंदी सवारी हैं
करते नंदी सवारी हैं
कोरस - त्रिशूलधारी त्रिनेत्र जी करते नंदी सवारी हैं
करते नंदी सवारी हैं
M- महिमा इनकी अपार है गाते गुण नर नार हैं
गंगा जल जो अर्पित करता उसका बड़ा पार है
२)M- भोले दानी मन के भोले भक्तो को वर देते सदा
भक्तो को वर देते सदा
कोरस - भोले दानी मन के भोले भक्तो को वर देते सदा
भक्तो को वर देते सदा
M- कटते उनके दुःख संकट हैं जिसने इनका नाम जपा
जिसने इनका नाम जपा
कोरस - कटते उनके दुःख संकट हैं जिसने इनका नाम जपा
जिसने इनका नाम जपा
M- मस्तक चन्द्र धार हैं सृष्टि के आधार हैं
गंगा जल जो अर्पित करता उसका बड़ा पार है
आज सोमवार है महादेव का वार है
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।