Current Date: 22 Dec, 2024

आज मेरे श्याम की शादी है - Aaj Mere Shyam Ki Shaadi Hai

- पवन देव जी महाराज


आज मेरे श्याम की शादी है - Aaj Mere Shyam Ki Shaadi Hai


आज मेरे श्याम की शादी है,
श्याम की शादी है, मेरे घनश्याम की शादी है,
आज मेरे श्याम की शादी है ||

बनी है खूब जोड़ी, कृष्ण रुक्मणि की जोड़ी,
ख़ुशी से नाचे है मन, मिला सजनी को साजन |
हो ओ ओ ओ आज मुझे लगता है, की ब्रम्हाण्ड की शादी है ||

आज मेरे श्याम की शादी है ||

आज मेरे श्याम की शादी हैं,
श्याम की शादी है, मेरे घनश्याम की शादी है,
आज मेरे श्याम की शादी है ||

रुक्मणि यूँ मुस्कावे, मुझे कान्हा मिल जावे,
मेरी थी यहीं तमन्ना, पूरी मेरी हुई तमन्ना |
हो ओ ओ ओ आज मुझे लगता है, की ब्रम्हाण्ड की शादी है ||

आज मेरे श्याम की शादी है ||

आज मेरे श्याम की शादी हैं,
श्याम की शादी है, मेरे घनश्याम की शादी है,
आज मेरे श्याम की शादी है ||

जगत के पालन कर्ता, बने रुक्मणि के भर्ता,
गोपियों के चितचोर, दूल्हा बने माखनचोर |

हो ओ ओ ओ ओ मधुमंगल और श्रीदामा ने, धूम मचाई है ||
आज मेरे श्याम की शादी है ||

आज मेरे श्याम की शादी हैं,
श्याम की शादी है, मेरे घनश्याम की शादी है,
आज मेरे श्याम की शादी है ||

वक्त है खूबसूरत, बड़ा शुभ लगन मुहूरत,
देखो क्या खूब सजी है, दूल्हे की भोली सूरत |
हो ओ ओ ओ बने बाराती देवता सब, होके साथी है ||

आज मेरे श्याम की शादी है,
श्याम की शादी है,
मेरे घनश्याम की शादी है,
आज मेरे श्याम की शादी है।।

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।