Current Date: 20 Jan, 2025

आज मंगलवार है

- Avinash Karn


आज मंगलवार पवन दिन शुभकार है 
ध्यान धरे जो महावीर का मिलता सुख संसार है 

अवध भूमि हनुमान गढ़ी पे जो मंगल को आता है 
कष्ट कलेश से मुक्ति मिलती धन वैभव वो पाता है 
ऐसा ये दरबार है पावन दिन शुभकार है 
ध्यान धरे जो महावीर का मिलता सुख संसार है 

मंगल दिन बजरंगबली का मंगल मंगल करते है 
होने देते नहीं अमंगल केवल मंगल करते है 
कटता कष्ट विकार का पावन दिन शुभकार है 
ध्यान धरे जो महावीर का मिलता सुख संसार है 

कर लो भक्ति महावीर की हर संकट कट जायेंगे 
शनिदेव की छाया है तो शनिदेव हट जायेंगे 
हो जाता उपकार है पावन दिन शुभकार है 
ध्यान धरे जो महावीर का मिलता सुख संसार है 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।