Current Date: 23 Dec, 2024

आ जाओ मेरे मोहन

- Prashansa Singh


F:-        आ जाओ मेरे मोहन आ जाओ मेरे जीवन आ जाओ मेरे जीवन 
हर पल तेरी राह निहारु तुझको पुकारूँ 
हर पल तेरी राह निहारु तुझको पुकारूँ 
वियोग की पीड़ा सह ना पाऊं 
आ जाओ मेरे मोहन आ जाओ मेरे जीवन 

F:-        रुक्मणि के बन कर सैयां कब तक रहोगे तुम 
रुक्मणि के बन कर सैयां कब तक रहोगे तुम 
राधा करना चाहे एक दूजे को हम     
आ जाओ मेरे मोहन आ जाओ मेरे जीवन 

F:-        रुक्मणि संग रहते हो बन कर तुम प्रेमी 
रुक्मणि संग रहते हो बन कर तुम प्रेमी 
राधा तरसे तुम्हरी बने को दासी 
आ जाओ मेरे मोहन आ जाओ मेरे जीवन 

F:-        रुक्मणि को तुमने दे दी जन्नत की खुशियां 
रुक्मणि को तुमने दे दी जन्नत की खुशियां 
राधा तरसे तुम्हरी थामने को बैयाँ 
आ जाओ मेरे मोहन आ जाओ मेरे जीवन 

F:-        रुक्मणि का संसार उसका श्याम है 
रुक्मणि का संसार उसका श्याम है 
राधा को तो जीवन ही घनश्याम है 
आ जाओ मेरे मोहन आ जाओ मेरे जीवन 
हर पल तेरी राह निहारु तुझको पुकारूँ 
हर पल तेरी राह निहारु तुझको पुकारूँ 
वियोग की पीड़ा सह ना पाऊं 
आ जाओ मेरे मोहन आ जाओ मेरे जीवन 
आ जाओ मेरे मोहन आ जाओ मेरे जीवन

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।