Current Date: 18 Dec, 2024

मैं तो तीरथ करने आई बाहुबली के चरणों में आई भजन

- Traditional


मैं तो तीरथ करने आई बाहुबली के चरणों में आई,
मेरा बेड़ा लगा दो पार प्रभु जी आई हूं तेरे द्वार,

आई है गुड़िया दर के लायी है लुटिया भर के,
मैं भी नभन करा लूँ प्रभु जी,
मैं तो दूर से चलके आई तेरे दर्शन करने आई,
मेरा बेड़ा लगा दो पार प्रभु जी आई हूं तेरे द्वार
मैं तो तीरथ करने आई बाहुबली चरणों में आई।।

मैं दुनियाँ छोड़ के आई मैं पिंजरा तोड़ के आई,
तुम्हीं हो तारण हारी प्रभु जी,
मैं तो अभिषेक करवाऊं पापी कर्मों को छुड़ाउ,
मेरा बेड़ा लगा दो पार प्रभु जी आई हूं तेरे द्वार
मैं तो तीरथ करने आई बाहुबली चरणों में आई

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।