Current Date: 18 Jan, 2025

लागी लगन शंकरा

- Hansraj Raghuwanshi


ओ बाबा तेरी क्या ही बात है,
भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है ।
दूर होके भी तू साथ है,
ओ दूर होके भी तू साथ है ।।

खुद को मैं करदूंगा तुझको समर्पण,
मैं तेरा आंसू हूँ तू मेरा दर्पण ।
तेरे ही होने से मेरी ये सारी जिंदगी सधी है ।।

लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा ।
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा ।।

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ।
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ।।

तू पिता है मेरा और तुहि रहेगा,
मेरी हर गलती को तू हंस के सहेगा ।
तेरे ताप से मन का उड़ गया है पंछी,
सब तेरी बदौलत है आज ये रघुवंशी ।।

तुहि सूक्ष्म है और तुहि विशाल है,
तू ही उत्तर है और तुहि सवाल है ।
तुहि सत्य है बाकी जिंदगी विनाश की है ।।

लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा ।
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा ।।

शिव जी का सबसे पॉपुलर भजन देखे

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ।
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ।।

ध्यान में है मगन तन पे ओढ़ के रे चोली,
मुझे अपने रंग में रंगले संग खेल मेरे होली ।
ना आसान है निचे ना है कोई खटोली,
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली ।।

बस भी करो मेरे शंकरा,
भांग रगड़ के बोली ये गोरा ।
तुम नहीं राजी है गोरा लोट के राजी है ।।

लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा ।
लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा ।।

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ।
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ।।

Credit Details :

Song: Laagi Lagan Shankara
Singer : Hansraj raghuwanshi 
Music/Lyrics/ Compose: Ricky T GiftRulerz 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।